गोरखपुर, जुलाई 22 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी करते हुए एक युवक गलत कार्य के लिए दबाव बनाने लगा। महिला के शोर मचाने पर मारने लगा और अपने परिवार वालों को बुलाकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गांव का उपेंद्र 20 जुलाई की रात 8 बजे घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा तथा गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाने लगा। शोर मचाने लगी तो मारने-पीटने लगा और अपने परिवार वालो को भी बुला लिया। इसके बाद मारपीट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...