मेरठ, मई 26 -- थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र स्थित खड़ौली गांव में गांव के ही रहने वाले दंपत्ति ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान उन्होंने पथराव भी किया। शोर सुनकर पड़ोसियों के एकत्र होने पर आरोपी वहां से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना कंकर खेड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया है। खड़ौली निवासी मानसी ने बताया कि रात करीब नौ बजे अपने घर पर मौजूद थी। इसी बीच पड़ोसी राजन पुत्र रतनलाल व राजन की पत्नी रूबीना घर में घुस गए। विरोध करने पर दंपती ने मानसी समेत उसकी मां कांति को भी पीटा। शोर शराबा होने पर हमलावरों ने पथराव कर दिया। पड़ोसी जमा हुए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस हमले में कांति घायल हो गई। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि तहरीर पर आरोपी दंपत्ति के खिलाफ नामजद केस दर्ज है। जल्द गिरफ्तारी हो...