प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 8 -- लालगंज। पूरे मीतन (जगन्नाथपुर) निवासी सुंदारा देवी पत्नी मुन्ना वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने गांव के फूलचन्द्र, श्रीराम सहित दो लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि 20 जनवरी को सुबह पीड़ित घर के सामने बैठी थी। इसी बीच आरोपी पहुंचे और गाली गलौच करने लगे। विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव में महिला घर में घुस गई तो आरोपी में घुसकर महिला के साथ मारपीट की। शोर मचाने पर लोग दौड़े तो आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...