मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर -मुरादाबाद हाईवे स्थित गांव की महिला ने कुछ युवकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई,तो पुलिस ने उनके खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई कर दी थी। इसी रंजिश में युवकों ने घर में घुसकर महिला के साथ अश्लील हरकतें की और धारदार हथियार से हमला बोलकर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे स्थित एक गांव की महिला ने पिछले दिनों कुछ युवकों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी, तो पुलिस ने उनके खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्यवाही कर दी थी। रंजिशन 7 नवंबर की शाम 7:30 बजे युवक अपनी पत्नी के साथ महिला के घर में घुस आए और उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। महिला की आंख के ऊपर हथि...