मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- कोतवाली क्षेत्र में महिला के घर-घुसकर दबंग पड़ोसियों की ओर से अश्लील हरकत और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फौलादपुर निवासी विवाहिता ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने पूर्व में अपने ही पड़ोस के मोहसिन, रियाजुल पुत्रगण मो. जान तथा अर्श पुत्र मो. अली के खिलाफ शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। मामले में मो. अली और उसके परिजनों का शांतिभंग में चालान किया गया था। इसी रंजिश के चलते यह लोग महिला से खुन्नस रखने लगे। शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे महिला अपने घर अकेली थी। इस दौरान अली पुत्र मो. जान, मोहसिन पुत्र मो. जान, रियाजुल पुत्र मो. जान, नसीम जहां पत्नी मोहसिन और मेहताब पत्नी रियाजुल उ...