फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ के एक गांव में एक 21 वर्षीय महिला से घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत परिजनों से की तो आरोपियों ने उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने पांच नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छायसा थाना क्षेत्र केएक गांव निवासी एक 21 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 नवंबर को उसके पड़ोसी वेदन घर में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकत की। जब उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तो वे आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे। इससे नाराज होकर निक्की उर्फ भंते,जतिन , अशोक, बेगन और सहबाग समेत कई लोग एकजुट होकर उनके घर पर चढ़ आए और लाठी-डंडों व नुकीली वस्तुओं से हमला कर दिया। हमले में महिला और उसके...