औरैया, दिसम्बर 13 -- कोतवाली क्षेत्र के नवीन नगर अटसू मोहल्ले में दबंग पड़ोसियों द्वारा एक परिवार पर घर में घुसकर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट में महिला, उसका पति और बच्चे घायल हो गए, जबकि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता रजनी देवी पत्नी देवेंद्र कुमार के अनुसार 12 दिसंबर की रात करीब नौ बजे पड़ोसी लाठी-डंडों के साथ घर पहुंचे। आरोप है कि भैंस पर जादू-टोना करने का झूठा आरोप लगाकर गाली-गलौज शुरू की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। परिवार के घर में घुसने पर आरोपी भी जबरन अंदर आ गए और बेरहमी से पीटा। बीच-बचाव करने आए बच्चों राजा बाबू और खुशबू के साथ भी मारपीट की गई। सभी को सिर व शरीर में चोटें आई हैं। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...