संभल, अगस्त 17 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जारई गेट निवासी महिला जाहिद परवीन ने बताया कि शनिवार की शाम परिवार के साथ घर में बैठी थी। इसी दौरान मोहल्ला कुरैशियान के एक परिवार के लोग घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। जिसमें महिला जाहिद परवीन के अलावा उसकी बेटी राहिन व पुत्र सालिम को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट होते देख मोहल्ले के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को आता देख लोग मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने महिला के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...