प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज। बाघम्बरी अल्लापुर में रविवार की देर रात पड़ोसी ने पुरानी रंजिश में घर में घुसकर महिला और उसके बेटा व बेटी को लाठी डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल महिला सविता उपाध्याय की तहरीर पर जार्जटाउन थाने की पुलिस ने आरोपी सत्यप्रकाश उपाध्याय, उसकी पत्नी सुमन उपाध्याय और उसके बेटे अमन उपाध्याय के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। सविता उपाध्याय की तहरीर के अनुसार, वह रविवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे अपने बेटे हर्षित और बेटी हर्षिता के साथ घर के अंदर बैठी थी। इसी दौरान पड़ोसी सत्यप्रकाश अपनी पत्नी व बेटे के साथ हाथ में लाठी डंडा व लोहे की रॉड लेकर घर में घुस गए। आरोपियों ने पहले गाली गलौज की, फिर उसके बाद हमला बोल दिया। आरोप है कि लाठी व लोहे की रॉड से हमला कर सविता उपाध्याय और उनके बेटे व बेटी का ...