देवरिया, मई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के बोड़िया अनंत गांव में शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर महिला समेत तीन लोगों के ऊपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। मारपीट की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की। हालांकि देर शाम तक इस मामले में केस दर्ज की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। गांव के रहने वाले अभिषेक राव का आरोप है कि गांव का ही एक दबंग व्यक्ति लोगों को धमका कर कम दाम में भूमि की खरीदारी कर लेता है और प्लाटिंग कर उसे बेच देता है। गुरुवार को वह मेरे घर आया और उसके खेत के पास मौजूद भूमि को बेचने के लिए दबाव बनाने लगा। मना करने पर धमकी देकर चला गया। शुक्रवार की सुबह नौ बजे दरवाजे पर कई लोगों को लेकर आ गया और...