रुडकी, फरवरी 19 -- नरोजपुर में जमीन की रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर उससे मारपीट की। उसे बचाने की कोशिश में उसकी तीन बेटियों को भी चोट लगी हैं। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि पीड़ित जीनत पुत्री शराफत की तहरीर पर आरोपी बाबर पुत्र शकील, जुनैद पुत्र रिजवान, सागर पुत्र अय्युब, नौमान पुत्र महफुज, सुभान पुत्र छम्मी, गुफरान पुत्र शौकत, फिरोज पुत्र गय्यूर व अरशद पुत्र इरशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...