अलीगढ़, अक्टूबर 31 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा दयाल नगर में एक महिला वकील के घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पर एसएसपी नीरज जादौन के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता राजबाला शर्मा, जो सिविल कोर्ट अलीगढ़ में वकालत करती हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घटना 8 अक्टूबर दोपहर करीब 11 बजे की है। उस समय वह अपने घर पर थीं, तभी गांव के ही निवासी वीरेन्द्र, रोहित और सुनील अचानक घर के अंदर घुस आए। आरोप है कि तीनों ने आते ही वकील के भाई मनोज को गाली-गलौच करते हुए बुलाना शुरू कर दिया। जब राजबाला ने विरोध किया और बताया कि मनोज की तबीयत ठीक नहीं है और वह अंदर कमरे में है, तो आरोपितों ने उनके साथ भी अभद्रता शुरू कर दी। उन्हों...