गोरखपुर, मार्च 12 -- हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना अंतर्गत सोनबरसा चौकी के बकुची गांव में नाली के पुराने विवाद में पड़ोसी ने घर में सो रही 50 वर्षीय महिला बीरमति देवी पत्नी स्व. छोटेलाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। महिला ने शोर मचाया तो आरोपी महिला की आंख में ज्वलनशील पदार्थ डालकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। घायल महिला के बेटे सन्दीप कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक आदर्श कुमार पुत्र ज्ञानदास निवासी बकुची पर मुकदमा दर्ज किया है, वहीं जब सोनबरसा चौकी इंचार्ज विजय कुमार गोंड़ आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी पहले ही घर पर ताला बन्दकर फरार हो चुका था। बताते चले कि बकुची निवासी आदर्श पुत्र ज्ञानदास और सन्दीप कुमार पुत्र स्व.छोटेलाल के बीच नाली का पुराना विवाद है। पीड़ित सन्दीप कुमार ने पुलिस को बताया क...