हापुड़, जून 6 -- सिंभावली, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी पत्नी घर में अकेली थी, तभी गांव निवासी आरोपी ज्ञानदीप उर्फ पोखर ने पुरानी रंजिश मानते हुए उसके गले पर हमला कर दिया, जिससे उसका गला कट गया और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया और उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, तलाश कराई जा रही है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...