बागपत, दिसम्बर 9 -- बड़ौत। हिलवाड़ी गांव में रंजिश के चलते घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। हिलवाड़ी गांव में आरोपी मंगलवार को पीड़ित महिला कुसुम के घर में घुस गए और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में कुसुम गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर आए परिजनों को देख आरोपी भाग गए। परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़िता ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली बड़ौत में तहरीर दी है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि आरोपियों की ...