बुलंदशहर, जून 14 -- नगर के मोहल्ला शांतिनगर भूड क्षेत्र में एक घर में घुसकर दो युवकों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला को लोहे की रॉड और सरिए से पीटा गया। उसके बाल पकड़कर जमीन पर पटकते हुए मारा गया। महिला के बेहोश होने और लोगों के मौके पर पहुंचने पर दोनों आरोपी फरार हो गए। नगर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में शांतिनगर भूड क्षेत्र की पीड़िता रूबीना पत्नी अय्यूब ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 11 जून की शाम को मोहल्ला आदिल नगरक्षेत्र निवासी सद्दाम एवं समद उनके घर में घुस आए। आरोपियों के हाथों में लोहे की रॉड एवं सरिया था। आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा और बाल पकड़कर कमरे में घसीटते हुए जमीन पर पटक-पटककर पीटा। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। आरोपी समद ने एक बर्तन से उसके...