हापुड़, अक्टूबर 17 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला पर जानलेवा हमला और घर में आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़त परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीडि़ता ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 14 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे की है कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। पीडि़त ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अगले दिन 15 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे आरोपी दोबारा घर पहुंचे और महिला की नहाते समय अश्लील वीडियो बनाते हुए मारपीट की तथा परिवार को जान से मारने की धमकी दी। शाम करीब 5 बजे आरोपियों ने लाठी-डंडों और छुरियों से लैस होकर फिर हमला किया, जिसमें महिला की गर्दन पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इतना ही नहीं, कमरे में पराल डालकर आग भी ल...