देवरिया, जुलाई 6 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हेतिमपुर के गोसाई टोला में महिला के घर में घुसकर कुछ लोगों ने चाकू से हमला बोल दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गोसाई टोला की रहने वाली प्रतिभा गिरि पत्नी धर्मेंद्र गिरि ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि दो जुलाई की देर रात पट्टीदार घर में घुस गए और चाकू से हमला बोल दिया। विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आए पति व बेटा को भी आरोपी ने मारपीट दिया। इस मामले में पुलिस ने आदित्य गिरि, उदय गिरि, नीपू गिरि, सत्यम गिरि के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...