पीलीभीत, मई 23 -- पूरनपुर। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव जगदीशपुर सुल्तानपुर की नीतू देवी पत्नी कलक्टर तहरीर में कहाकि बुधवार को दोपहर में घर पर अकेली थी। आरोप है कि गांव की महिला अपने पति और बच्चों के साथ घर घुस गए। कुल्हाड़ी और डंडों से सिर और चेहरे पर प्रहार कर दिया। प्रहार से वह बेहोश हो गई। उक्त लोग बेहोशी हालत में गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जब परिजनों को जानकारी हुई तो बेहोशी हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर महिला को जिला अस्पताल रेफर किया है। महिला ने उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...