बदायूं, जून 3 -- परिजन बरात में गए थे तो रात को छत पर सो रही महिला को दबोचा लिया। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र एक गांव में 24 मई को एक महिला अपने घर की छत पर सोई हुई थी। परिवार के लोग बरात में गए थे और कुछ लोग घर के बाहर सो रहे थे। उसी समय गांव का एक युवक रात में एक बजे घर की छत पर आ पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। महिला की चीखपुकार सुनकर परिवार और पड़ोसी लोग जल्दी से मौके पर आ गए। आरोपी को टॉर्च की रोशनी में भागते हुए देखा गया। आरोपी भागते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। सुबह महिला परिजनों के साथ आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई, लेकिन जांच करने की बात कहकर टाला गया। हार-थक कर महिला ने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर आरोपी लल्लू स...