अमरोहा, जून 8 -- पुराने विवाद के चलते घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। बचाव में आई पीड़िता की पुत्र वधु पर भी आरोपियों ने हमला किया। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी सुरेंद्र सिंह का मोहल्ले के ही निवासी कमल सिंह से विवाद चल रहा है। उनकी मां व पत्नी बीती दो जून को घर में मौजूद थीं। आरोप है कि इस दौरान कमल सिंह अपने साथियों के साथ सुरेंद्र सिंह के घर में घुस आया व उनकी मां के साथ मारपीट कर दी। बचाव में आई सुरेंद्र सिंह की पत्नी पर भी आरोपी हमलावर हो गए। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में कमल सिंह व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...