पीलीभीत, अप्रैल 30 -- पति की गैर मौजूदगी में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक महिला की पिटाई कर दी। बचाव में महिला की भतीजी की भी पिटाई की, इससे वह बेहोश हो गई। हमलावरों ने निर्माणाधीन दीवार को भी गिरा दिया। पुलिस ने इसमें रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैया गौटियां की रहने वाली सीमा देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह के घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण के चलते महिला का पति बाजार सामान लेने गया था। इसी का फायदा उठाते हुए गांव के ही कुछ लोग महिला के घर में घुस आए और दीवार को गिरा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...