प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 28 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के परियावां गांव निवासी लालती देवी पत्नी रमाशंकर यादव ने न्यायालय में वाद दायर किया। जिसमें बताया कि 27 अप्रैल 2025 को रंजिश में आरोपियों ने उसके छत का पाइप तोड़कर नष्ट कर दिया। विरोध करने पर उसे गालियां देते हुए पीटा गया। वह जान बचाने को घर के भीतर भागी तो आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। वह अचेत होकर गिर गई तो आरोपी भाग निकले। उसका बेटा पहुंचा तो लोगों की मदद से इलाज को ले गया। आरोप है कि पुलिस को नामजद तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने राम पियारी देवी, पूजा यादव, स्नेह लता, शिव शंकर यादव, प्रेम शंकर यादव, आशीष कुमार उर्फसोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...