जहानाबाद, जुलाई 23 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। काको प्रखंड के घूरन बिगहा गांव की निवासी चिंता देवी (60 वर्ष) नामक एक महिला को मंगलवार की रात किसी अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया। देर रात महिला को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया। संभवत: चाकू से प्रहार कर उनके हाथ को जख्मी किया गया है। महिला को रेफर किया गया है। इस घटना के संबंध में उनकी एक पतोहु बबीता कुमारी ने बताया है कि उनके सास - ससुर पहले घर के दालान में थे। बाद में उनकी सास सोने के लिए अपने मकान के भीतर कमरे में चली गई। उसी क्रम में रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर मे घुसकर उनपर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया जिसमें उनका एक हाथ जख्मी हो गया। हल्ला होते वे लोग पहले जख्मी महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। वहां से उन्हें जहाना...