गिरडीह, जून 28 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के पिहरा निवासी हेमंती देवी पति मुकेश यादव ने गावां थाना में आवेदन देकर घर में घुसकर निर्माण कार्य को बाधित करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वह अपनी जमीन पर मकान का निर्माण करवा रही थी। इसी बीच संजय यादव, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, गोलू कुमार, गुड़िया देवी, अनिता देवी, बनवारी यादव सभी ग्राम बिरने 10-12 असामाजिक तत्वों के साथ बोलेरो व बाइक से निर्माण स्थल पर पहुंचे व लाठी-डंडा, रड से लैस होकर वहां काम कर रहे मजदूर और मिस्त्री को भगा दिया। उक्त लोगों ने ईंट-पत्थर, लाठी व रड से मुझे व गोतनी गुड़िया देवी पति राजेश यादव, ससुर जगदीश यादव, सास जुगली देवी के साथ मारपीट करने लगे। वह घर में घुसकर उत्पात मचाते हुए मेरे बाथरूम का निर्माणाधीन दीवार भी गिरा दी। इस क्रम में सं...