गोरखपुर, मई 29 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। घर में घुसकर एक महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। गुलरिहा इलाके की रहने वाली महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपितों पर गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिपराइच क्षेत्र के चकिया निवासी महिला ने बताया कि नवम्बर 2024 में भटहट कस्बे में एक मकान खरीद कर उसमें रह रही है। आरोप है कि 23 मई की शाम 7 बजे वह अपने बच्चों के साथ घर में जा रही थी। इसी बीच श्यामदेउरवां क्षेत्र के रानीपुर निवासी आदित्य पाण्डेय उसके कमरे में जबरन घुसकर बदसलूकी करते हुए उसे बाहर निकालने की कोशिश करने लगा। इस दौरान वह जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी। इस बीच उसके पति आ गए। उसकी बेटी मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने लगी तो आरोपित बाहर निकल गया। इसके बाद एक अन्य महिला भी पहुंच गई। आरोप है कि दोनों...