मेरठ, नवम्बर 22 -- नंगलाताशी क्षेत्र निवासी महिला से छेड़छाड़ के विरोध करने पर आरोपी ने महिला पर चाकू से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि उसका पति इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी व्यक्ति के ट्रक पर ड्राइविंग करता है। शुक्रवार को वह उसके घर पर पहुंचा। वह घर पर अकेली थी तो उसने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...