प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के गनईडीह की महिला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे पड़ोसी गांव सरायगनई के शिव प्रताप व अतीश जबरन घर में घुसकर महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने लगे। मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि घर पर कोई पुरुष नहीं रहता है। आरोपी रंजिश रखते हैं और आए दिन आरोपी महिला से अश्लील हरकत के साथ घर पर ईंट-पत्थर फेंकता है। पीड़िता ने दोनों युवकों का वीडियो बनाकर पुलिस को दिया है। शनिवार को पीड़िता की तहरीर पर सरायगनई के शिव प्रताप सिंह, अतीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष दिलीपपुर अंकुर कैथवास ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में छापामारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...