रामपुर, जुलाई 27 -- नगर के मोहल्ला नालापार निवासी नासिर खां के अनुसार उनका छोटा भाई भोला बाहर काम करता है। शनिवार देर रात भोला की पत्नी नेहा घर में सो रही थीं। आरोप है कि इसी दौरान कुछ बदमाश घर में आ गए। एक बदमाश ने सोते समय ही नेहा के कान से कुंडल खींच लिए। इससे नेहा ने चीखपुकार मचाई तो आरोपी भाग खड़े हुए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि कोतवाल पंकज पंत का कहना है कि घटना संदिग्ध लग रही है। घटना की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...