पीलीभीत, फरवरी 21 -- यूपी के पीलीभीत में शुक्रवार को शहर से सटे नौगवां पकड़िया में एक महिला की तीन हमलावरों ने घर में घुस कर हत्या कर दी। साथ ही इसमें पति को भी बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। इसी दौरान घर में दूध देने पहुंचे दूधिया पर भी धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। सुबह के वक्त हुए घटनाक्रम से क्षेत्र में दहशत फैल गई। एएसपी और एसपी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान हमलावरों में से भी घायल एक शख्स खुद जिला अस्पताल पहुंच गया। उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को नौगवां पकड़िया नगर पंचायत क्षेत्र में मनीराम अपनी पत्नी पूजा और 22 दिन के बच्चे के साथ घर में था। इसी दौरान घर के खुले दरवाजे से तीन लोग अचानक घर में घुसे और धारदार हथियार से पूजा पर हमला कर दिया। इससे पूजा की मौत हो गई। बीच बचाव में आए ...