मऊ, सितम्बर 19 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के गंगऊपुर में गुरुवार की रात घर में सो रही महिला को उसके सगे पट्टीदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगऊपुर निवासी माधुरी पत्नी स्व.शामजीत ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह बच्चों के साथ घर में सो रही थी। तभी उसके सगे पट्टीदार सुजीत, सुमीता, ननद रीता व बबिता तथा नन्दोई सुबाष घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि उन्होंने बाल पकड़कर पिटाई की और हंसिया से गला काटने का प्रयास किया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह महिला की जान बचाई। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुजीत सहित पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुर...