गोरखपुर, नवम्बर 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र के हुमायूपुर दक्षिणी, दुर्गाबाड़ी के पास रहने वाली एक महिला और उसकी 10 वर्षीय बेटी पर घर में घुसकर देर रात हुए हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीड़िता ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि तिवारीपुर निवासी अफरोज आलम ने उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी और मारपीट की। पीड़िता के अनुसार अफरोज उधार दिए गए पैसे वापस करने के बहाने घर का दरवाजा खटखटाने लगा। जब उसने दरवाजा खोला तो वह जबरन अंदर घुस आया और अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर उसने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। चीख-पुकार सुनकर 10 वर्षीय बेटी जाग गई और शोर मचाने लगी। इससे नाराज आरोपी ने कथित तौर पर अपनी जेब में रखे हथौड़े से बच्ची के सिर पर वार किया और दोनों को ईंट, लात व थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया, ...