हापुड़, अक्टूबर 8 -- गांव रतुपुरा में सोमवार को एक परिवार पर घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते महिला और बच्चों पर धारदार हथियार से हमला किया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। पीडि़त अत्ते निवासी रतुपुरा ने बताया कि उसका बाबूगढ़ के पास झिलमिल ढाबा था, जिसे उसने 29 सितंबर को बेच दिया था। इसी को लेकर वसीम, हाजी हनीफ और इमरान निवासी मुरादनगर, जिला गाजियाबाद से उसका विवाद चल रहा था। आरोप है कि 4 अक्टूबर की शाम तीनों आरोपी उसके घर में जबरन घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने धारदार हथियार से उस पर, उसकी पत्नी और बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे सभी घायल हो गए। हमले के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और वहां स...