संभल, अगस्त 7 -- थाना क्षेत्र के कादराबाद नगलिया देवी गांव में पांच दिन पूर्व घर में घुसकर महिला और उसकी किशोरी पुत्री से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। घटना 1 अगस्त की शाम लगभग 4:30 बजे की बताई जा रही है। गांव निवासी मुन्नालाल की पत्नी सुशीला देवी अपनी पुत्री राजमाला के साथ घर पर थीं। तभी रंजिशन गांव के चार लोग - सत्यपाल, हेमंत, राजपाल और सोमवीर - जबरन घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। जब किशोरी ने विरोध किया तो चारों ने लाठी-डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़िता सुशीला देवी ने घटना के संबंध में थाना जुनावई में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सत्यपाल, हेमंत, राजपाल और सोमवीर के ख...