शामली, जून 16 -- कैराना क्षेत्र के गांव भूरा निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर गांव के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर महिलाओं को अभद्रता करने और विरोध करने पर मारपीटकर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है। घायल महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें एक की पैर ही हड्डी टूटी है। क्षेत्र के गांव भूरा निवासी मुर्शीदा पुत्री इस्लाम ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि गत 11 जून की रात्रि इरशाद, ताहिर पुत्रगण ईशा, तासिम पुत्र ताहिर, साबिर पुत्र हाक्कम अली, आसिफ पुत्र जमशेद अपने भुस के कोठे की छत से पीडिता के घर के अन्दर घुस आये। महिलाओं को अभद्रता करते हुए मारपीट की। धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमला कर फरार हो गए। इस हमले में मुर्शीद व जमशीदा दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको जिला अस्पताल मे...