कौशाम्बी, जुलाई 7 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि शनिवार को मोहर्रम की ताजिया की शहादत के दौरान पड़ोसी से उसके बेटे की कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में रविवार की दोपहर वह अपने साथियों व परिजनों के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंची बहुओं को पीटते हुए उनके साथ छेड़खानी की। गृहस्थी का सामान तोड़ डाला। आरोपियों ने जाते-जाते घर पर पथराव भी किया। सीओ चायल अभिषेक सिंह का कहना है कि चरवा थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...