बदायूं, नवम्बर 25 -- बिनावर। क्षेत्र में एक युवक ने गांव के दो दबंगों पर गालीगलौज, मारपीट और घर में घुसकर परिवार की महिलाओं के साथ गालीगलौज करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गांव पुठी निवासी रबिस कुमार पुत्र लल्ला बाबू ने थाना बिनावर में तहरीर देकर बताया कि गांव के विवेक और सुदेश आए दिन गांव वालों से विवाद करते हैं। पीड़ित ने बताया कि 22 नवंबर 2025 की शाम करीब पांच बजे दोनों आरोपितों ने उसे बेवजह गालीगलौज की और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। हमले में उसके सिर पर खुली चोट और शरीर पर कई गुम चोटें आईं। रबिस ने बताया कि आरोपित उसके घर में घुस आए और उसकी बहन, बेटी और पत्नी सीता को गंदी-गंदी गालियां दीं, जिससे परिवार दहशत में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...