बुलंदशहर, जुलाई 29 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं-बच्चों से मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव धमरावली निवासी जितेंद्र पुत्र मदन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनके परिवारीजनों के साथ दूसरे पक्ष के कन्हैया, गुज्जर, शिवकांत आदि ने घर में घुसकर मारपीट की है। उनके कपड़े फाड़ते हुए महिलाओं के साथ मारपीट की गई। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी दबंग किस्म के हैं, जबकि उनकी जाति का मोहल्ले में एकमात्र घर है। इसके चलते उन्हें जानमाल का खतरा बना हुआ है। देहात पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभार...