मुरादाबाद, फरवरी 8 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में शुक्रवार को रंजश के कारण दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने जान से मारने तक की धमकी दे डाली। मामले में एक पक्ष की महिला की शिकायत पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर के मोहल्ला पीर का बाजार निवासी महिला हिना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 7 फरवरी शुक्रवार को मोहल्ले के रहने वाले यूसूफ मास्टर, यूनूस, अय्युब, महबूब, नूर, सुऐब, कैफ, बली, फैजान, नासिर व युनूस का बेटा उसके घर में घुस आए और गाली-ग्लोज करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उसकी मां, बहन, भाई व मौसी के साथ बुरी तरह मारपीट की। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीषा सक्सेना ने बताया कि ...