सहारनपुर, मई 2 -- बारात में गए दो पक्षों में डीजे पर डांस को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय तो जिम्मेदार लोगों ने मामला शांत करा दिया था। लेकिन, गांव लौटने पर एक पक्ष के लोगों ने गाली गलौच और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर घर पर हमला बोल दिया, जिससे कई महिलाएं घायल हो गई। श्याम सिंह पुत्र अमीचंद निवासी ग्राम ताताहेडी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि देर शाम गांव के ही कुछ लोग उसके घर में घुस आए। आरोप है कि उक्त लोग जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौच की। घर में मौजूद महिलाओं के विरोध करने पर उन्होंने उसकी पत्नी बबीता, निगम पुत्री मेहर सिंह, पिंकी पत्नी शेर सिंह, कोशल पत्नी ऋषिपाल व कलाशो पत्नी सुरेश के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। महिलाएं अपनी जान बचाने के लिए घरों के दरवाजे बंद कर दिए तो आर...