औरैया, जनवरी 20 -- फफूंद, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव पूर्वा आशा में एक ही परिवार की महिलाओं पर घर में घुसकर हमला कर दिया गया। आरोप है कि मारपीट की घटना के दौरान गले से सोने की चेन टूटकर गायब हो गई, जबकि जाते वक्त हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित पक्ष के अनुसार रविवार करीब साढ़े चार बजे गांव निवासी बलवीर सिंह, नरेश और आशीष उर्फ आशिक जबरन घर में घुस आए और छोटी बहन अंजली से कहासुनी करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने अंजली के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। शोर सुनकर बचाने पहुंचीं मां सरला देवी तथा बहनें मीना कुमारी और रचना कुमारी को भी हमल...