सीतापुर, दिसम्बर 19 -- सीतापुर। मानपुर में रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर महिला समेत परिवार के सदस्यों की पिटाई कर दी। कोर्ट के आदेश पर मानपुर पुलिस छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मानपुर के मौईजु‌द्दीनपुर निवासी वकील खां उर्फ फहीम के मुताबिक बीते 29 मई को पड़ोस के ही मोईन, सज्जाद, रुखसाद, नफीस, कमर व नसीर गालियां देते हुए उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने उनकी पत्नी अमीर जहां, भाभी रेशमा व निदा की लात घूंसों की पिटाई कर दी। आरोपियों ने कान की बाली भी नोच ली। थाने में शिकायत करने पर आरोपी बीते सात जून को दोबारा लाठी डंडे लेकर घर में आ धमके, जो मिला उसे पीटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...