कन्नौज, नवम्बर 26 -- छिबरामऊ। सौरिख थाना क्षेत्र के मिश्रापुर भावलपुर निवासी रीता देवी पत्नी प्रेमचन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 19 नवंबर को समय करीब शाम 6 बजे उसका डेढ़ वर्ष का लड़का शामोल दरवाजे पर बैठा था। उसी समय गांव के अवनीश, नीलेश व रजनेश पुत्रगण जयशंकर यादव जो आवारा सांड को खदेड़कर कर उसके दरवाजे पर चढ़ा दिया जिससे उसका बच्चा उसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गया। जिस पर उसने उपरोक्त लोगों से कहा तो वह लोग उसके साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी डण्डों से मारने पीटने लगे। उसकी चीख पुकार सुनकर उसे बचाने आई ननद रीना को भी गाली गलौज करने लगे। शोर पर गांव के लोग आ गए इतने में उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। पुलिस ने शरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...