अमरोहा, मई 5 -- खेत की मेड़ को लेकर विवाद में घर में घुसकर भाभी-भतीजी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। चीख-पुकार पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरिया में किसान चंद्रभान सिंह का परिवार रहता है। उनका अपने भाई होशयार सिंह व कुशलपाल से खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों में पूर्व में भी कहासुनी हो चुकी है। बीती 19 अप्रैल की सुबह चंद्रभान सिंह व उनका बेटा किसी काम से बाहर गए थे। घर में किसान की पत्नी सूरजो देवी व बेटी प्रियांशी अकेली थी। आरोप है कि होशयार सिंह अपने बेटे अंकित व कुशलपाल अपने बेटे विकुल को साथ लेकर किसान के घर में घुस आए। आरोपियों के हाथों में लाठी-डंडे थे। गाली-गलौज का विरोध करने पर चारों ने सूरजो देवी व प्रियांशी को मारपीट कर घायल कर दिया। ...