बक्सर, सितम्बर 5 -- कार्रवाई बड़का ढकाईच गांव में गुरूवार की सुबह में घटी घटना पीड़ित ने कुल चार लोगों पर दर्ज कराया नामजद केस कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव स्थित अपने घर पर बातचीत कर रहे एक भाई-बहन को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि घटना बीते गुरूवार सुबह की है, लेकिन प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज करायी गई। आरोप है कि घटना के समय दोनों भाई-बहन घर पर बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी नामजद व्यक्ति हरवे-हथियार से लैस होकर आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। घटना को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देकर गांव के ही कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार बड़का ढकाईच गांव निवासी ऋषिकेश तिवारी अपनी बहन नंदनी कुमारी के साथ घर पर बैठकर बातचीत कर रहा था। ...