गाज़ियाबाद, सितम्बर 21 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में घर में घुसकर भाइयों के साथ मारपीट करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। हाजी कॉलोनी निवासी वसीम एक फरवरी शाम के समय घर पर छोटे भाई कलीम और चचेरे भाई अकरम के साथ बैठे हुए थे। इस दौरान गौरी पट्टी कॉलोनी निवासी दाऊद, अब्दूला, सलीम और बुंदू लाठी डंडों के साथ उनके घर पर पहुंचे। आरोप है कि हमलावरों ने तीनों के साथ मारपीट की। जिसमें उनके छोटे भाई के सिर में गंभीर चोट आई। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। गंभीर हालत में उसे जीटीबी रेफर किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत कई बार पुलिस से की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जा...