रांची, सितम्बर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। अनुसूचित जनजाति परिवार के मामले में थाना प्रभारी समेत रांची पुलिस की लापरवाही करने के आरोप में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत की गई है। यह शिकायत झारखंड उलगुलान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष रवि पीटर ने आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा से की है। शिकायत में कहा गया कि चाईबासा निवासी हो जनजाति समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पीड़ित परिवार विगत 16 वर्षों से रांची में किराए के घर में रह रहा है। पीड़िता मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण-पोषण करती है। विगत सात सितंबर की शाम सात बजे पीड़िता के घर में बगल में किराये में रहने वाले आरोपी जाहिर शेख, मासुक शेख, शोएब शेख व अन्य पांच लोग घुस गए और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उस समय सिर्फ मां और बेटी ही थी। मां के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके ...