बरेली, मार्च 16 -- यूपी के बरेली में घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ की लेकिन रिपोर्ट न दर्ज कराने पर पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान कर छोड़ दिया। इससे आरोपियों के हौसले बढ़ गए और उसने परिजन के साथ पीड़िता के पिता को धमकाया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और सदमे में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीबीगंज के गांव में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि 14 मार्च की रात करीब दस बजे अलीगंज के गांव खटेटा निवासी मुनीश उनके घर में घुस आया और उनकी भतीजी से छेड़छाड़ करने लगा। भतीजी के शोर मचाने पर वे लोग जाग गए और मुनीश को पकड़ लिया। फिर उन लोगों ने 112 पुलिस बुलाकर उसे सीबीगंज थाने के हवाले कर दिया। इस संबंध में उनकी भाभी ने शिकायत की, जिस पर पुलिस ने आरोपी को थाने में बैठा लिया और 15 मार्च को छो...