कौशाम्बी, जुलाई 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपन घाट के लालपुर निवासी जयकरन ने बताया कि बुधवार दोपहर वह घर के समीप स्थित पशुबाड़ा में आराम कर रहे थे। तभी पड़ोसी युवक नशे में धुत होकर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर चाकू से हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने घायल बुजुर्ग को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...