फरीदाबाद, सितम्बर 2 -- पलवल,हथीन। थाना क्षेत्र के रनसीका गांव में जमीन और पैसों के विवाद को लेकर एक परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है । आरोपी पक्ष ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट की, उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और घर से नकदी व गहने लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 11 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है आरिफ पुत्र ममरेज ने हथीन थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 27 मार्च, की सुबह करीब सात बजे, उनके घर पर कुछ लोग आए और उनके पिता ममरेज से गाड़ी के लिए फाइनेंस कराए गए पैसों की मांग करने लगे। जब उनके पिता ने यह कहते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया कि उन्होंने यह कर्ज अपनी बेटी की शादी के लिए लिया है, तो आसिफ ने उनके पिता के सिर पर सरिया से हमला कर दिया। इस दौरान, आसिफ की पत्नी रही...